फरीदाबाद : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने स्कूल मुखियाओं को ऑनलाइन प्रैक्टिकल से संबंधित अंकों को अपलोड करने काे कहा है। पहले इसके लिए 15 अप्रैल तक की तिथि निर्धारित की गई थी। अब 2 मई तक तिथि बढ़ा दी गई है।
मार्च-2016 में सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी की सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की गई थी। मौजूदा समय में प्रैक्टिकल आदि के नंबर ऑनलाइन अपलोड हो रहे हैं। प्रवक्ता मीनाक्षी के अनुसार सीसीई, प्रैक्टिक जीएलएस ग्रेडिंग अंक ऑनलाइन द्वारा अब लोड करना है। अंतिम तिथि दो मई तक बढ़ा दी गई है। बोर्ड से संबद्ध अभी तक जिन स्कूलों के मुखियाओं ने अंक ऑनलाइन बोर्ड वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए हैं। वे शीघ्र अपलोड कर दें। 2 मई की सायं 5 बजे तक इन्हें अपडेट कराना होगा। इसके लिए अब आगे की तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। अंतिम तिथि के बाद 5000 रुपए जुर्माना शुल्क के साथ नियमानुसार सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति के बाद ही बोर्ड कार्यालय में आॅफलाइन स्वीकार किए जाएंगे।
जिन स्कूलों द्वारा आॅनलाइन अपलोड नहीं किया जाएगा। इतना ही नहीं स्कूलों द्वारा इस मद में अंक प्राप्त नहीं हाेने पर परीक्षा परिणाम रोक दिया जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी स्कूल मुखियाओं की होगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.