यमुनानगर : वेबसाइट बंद होने से अध्यापकों का वेतन रुका हुआ है। अध्यापक कईं बार इस बारे में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात कर चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ-70 के प्रधान प्रदीप सरीन ने बताया कि ई-सेलरी की वेबसाइट विभाग की ओर से बंद कर दी गई है। इससे प्रदेश के हजारों अध्यापकों का वेतन रुक गया है।
विभाग के मुताबिक वेबसाइट तब तक नहीं खुलेगी जब तक पूरे हरियाणा के सभी विद्यालयों के ई-पोस्टिंग संबंधित कार्यों का निष्पादन हो जाए। जिन विद्यालयों का ई-पोस्टिंग का कार्य पूरा है, उनमें भी अध्यापकों का वेतन रोक रखा है। उनका कहना है कि अप्रैल माह में दाखिले, किताबें संबंधित बहुत खर्चें होते हैं। अध्यापक और अन्य कर्मचारियों का वेतन रोका जाना कहां तक जायज है यह अधिकारियों को सोचना चाहिए। राज्य प्रवक्ता रविंद्र राणा ने बताया कि हरियाणा शिक्षा विभाग को चाहिए कि जिन स्कूलों में काम पूरा हो चुका है उनके लिए सैलरी की साइट खोल दी जाए। ई-पोस्टिंग की वजह से हजारों अध्यापकों का वेतन रुका हुआ है।
आश्वासन : जल्द चल जाएगी वेबसाइट
शिक्षा विभाग के प्रवक्ता का कहना है कि अध्यापकों का वेतन जारी होने की शिकायत मिल चुकी है। जल्द ही वेबसाइट चल जाएगी और अध्यापकों का वेतन जारी कर दिया जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.