कुलां : कुलां कस्बे के गांव धारसूल स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की एक टीचर को ये सुविधा मिली हुई है। इतिहास विषय की प्रवक्ता नांगला निवासी रणवीर कौर 17 दिसंबर 2004 को उक्त स्कूल में नियुक्त हुईं थीं। सरकारी रिकार्ड और ग्रामीणों के अनुसार 4 जुलाई 2005 को उक्त टीचर बिना वेतन की अनिश्चितकालीन छुट्टी का प्रार्थना पत्र देकर विदेश चली गईं। छुट्टी पर जाने के बाद आज तक उक्त टीचर कभी स्कूल में नहीं लौटी। उक्त टीचर के लंबे समय पर छुट्टी पर रहने पर सवाल भी उठे। शिक्षा समिति अध्यक्ष किरना देवी, बलदेव सिंह, करतार सिंह, बिल्लू राम, रामधारी आदि अभिभावकों ने बताया कि दूसरे टीचर की नियुक्ति की मांग को लेकर अधिकारियों को पत्र लिखे गए। स्कूल प्रिंसिपल को उक्त टीचर के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी मिला गया। लेकिन कुछ नहीं हुआ।
दूसरे टीचर की नियुक्ति नहीं कर सकते
शिक्षा समिति सदस्यों अभिभावकों के अनुसार जब भी छुट्टी पर चल रहीं टीचर की जगह दूसरे टीचर की नियुक्ति की मांग की जाती है तो स्क्ूल प्रिंसिपल अध्यापकांे की ओर से विभागीय नियम समझाने शुरू कर दिए जाते हैं। अिधकारियों की ओर से कहा गया कि जब तक उक्त टीचर का पद खाली नहीं होता तब तक दूसरे टीचर की नियुक्ति नहीं की जा सकती। उक्त लोगों ने आरोप लगाया कि उक्त टीचर की कमी से बच्चाें की पढ़ाई पर काफी असर पड़ रहा है।
प्रिंसिपिल से रिपोर्ट मांगेंगे, करेंगे जांच : डीईओ
"11साल तक कोई टीचर छुट्टी चलता रहे यह काफी चौंकाने वाली बात है। मेरे सामने यह मामला कभी नहीं आया। अब मामला सामने आने पर स्क्ूल प्रिंसिपल से पूरी रिपोर्ट मांगी जाएगी। पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।"-- यज्ञदत्त वर्मा, डीईओ, फतेहाबाद। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.