नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा इंजीनियरिंग
में दाखिले के लिए आयोजित ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन-2016 के
नतीजे 27 अप्रैल को जारी होंगे। इसमें सफल दो लाख आवेदकों को भारतीय
प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) में दाखिले के लिए जेईई एडवांस की परीक्षा
में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण का अवसर दिया जाएगा।
तीन अप्रैल को ऑफलाइन
और नौ -दस अप्रैल को ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करने के बाद परिणाम तैयार
करने की प्रकिया जारी है। इस परीक्षा में 12 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण
कराया। जेईई एडवांस परीक्षा के लिए 29 अप्रैल से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू
होगी और 4 मई तक चलेगी।
जेईई एडवांस परीक्षा 22 मई को दो पालियों सुबह नौ
बजे से बारह बजे और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। इसमें आवेदन के
लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को दो हजार रुपये का भुगतान, जबकि
एससी-एसटी व दिव्यांग छात्रों को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। लड़कियों
को भी एक हजार रुपये का भुगतान करना होगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.