अम्बाला सिटी : सिटी के पीकेआर जैन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) जब जांच के लिए पहुंचे तो स्कूल कर्मचारियों ने उन्हें अभिभावक समझकर किताबें बेच दी।
उनसे केजी की किताबों के लिए 450 रुपए लिए गए। स्कूल में बिक रही किताबों को लेकर डीईओ भी दंग रह गए। उन्होंने डायरेक्टर एजुकेशन को स्कूल की एनओसी रद्द करने के लिए लिखा है। असल में स्कूलों को केवल एनसीआरटी के किताबें लगाने के निर्देश शिक्षा विभाग ने दिए थे। यही नहीं स्कूल प्रिंसिपलों की मीटिंग भी इस मुद्दे पर हुई थी। ताकि अभिभावक किसी भी दुकान से किताबों का सेट खरीद सकें, लेकिन पीकेआर जैन स्कूल में फिर भी किताबें अभिभावकों को बेची जा रही थी।
वहीं स्कूल प्रिंसिपल ज्योत्सना का कहना है कि वे मंगलवार को स्कूल नहीं गईं और वे इस बारे में अभी कुछ नहीं कह सकती हैं। डीईओ ने स्कूल में चल रही उस दुकान का भी निरीक्षण किया, जहां पेरेंट्स को थोक के भाव में किताबें बेची जा रही थी।
रसीद मांगी तो पकड़ाया पंफलेट :
डीईओने केजी का सेट लेते ही वहां मौजूद मैडम से रसीद मांगी। मगर मैडम ने रसीद देने से मना कर दिया। इसके बाद डीईओ को एक पंफलेट पर बुक्स अन्य सामग्री से जुड़े सामान की सूची बनाकर पकड़ा दी। जब डीईओ ने बुक्स की बिक्री पर सवाल किया तो मैडम बोलीं कि यह प्रबंधन की सहमति से बिक रही हैं। डीईओ को मौके पर एक-दो बुक्स ही एनसीईआरटी की दिखाई दी।
"स्कूलों को प्रांगण में बुक्स बेचने के आदेश दिए गए थे। बावजूद इसके स्कूल संचालक बाज नहीं रहे थे। सूचना मिलने पर वह खुद छापामारी करने पहुंचे। सच्चाई सामने आते ही स्कूल की एनओसी वापस लेने के लिए डायरेक्ट एजुकेशन को पत्र लिखा गया।"-- जिलेसिंह अत्री, डीईओ अम्बाला।
26 मार्च को स्कूलों को दिए थे निर्देश
26 मार्च को डीईओ ने सभी प्राइवेट स्कूलों को मीटिंग के दौरान निर्देश दिए थे कि स्कूल अपने प्रांगण में व्यापारिक गतिविधियां नहीं चलाएंगे। विशेष तौर पर किताबों, स्टेशनरी और वर्दी नहीं बेचेंगे। इस संबंध में सभी स्कूलों को हाईकोर्ट के आदेशों की पालना के लिए भी कहा गया था। इसके बाद 30 मार्च को डीसी अशोक सांगवान ने भी प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल को मीटिंग के दौरान इन आदेशों से अवगत करवाया था। साथ ही कहा था कि अगर इस तरह की गतिविधियां पाई गई तो अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.