** कक्षा एक से आठ तक के शिक्षकों को परीक्षा परिणाम, अक्षर ज्ञान के लिए जवाब देही निश्चित की जाए
जींद : हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा के सुधारीकरण शिक्षा की गुणवत्ता पर चर्चा की गई और सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाए जाने पर जोर दिया। वर्कशाप की अध्यक्षता जिला प्रधान राजबीर रेढू ने की। वर्कशाप में छात्रों के अक्षर ज्ञान पर खुलकर स्कूल प्राध्यापकों ने अपने अनुभव शेयर किए। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग कक्षा एक से कक्षा आठ तक के परीक्षा परिणाम शिक्षा सुधारीकरण के लिए गंभीर नहीं है। स्कूल प्राध्यापक परीक्षा परिणाम को लेकर चिंतित हैं। जब छात्र को पढ़ना लिखना नहीं आता तो ऐसे में बेहतर परीक्षा परिणाम कैसे दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि पांचवीं से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं बोर्ड द्वारा ली जाए कक्षा एक से आठ तक के शिक्षकों को परीक्षा परिणाम अक्षर ज्ञान के लिए जवाब देही निश्चित की जाए। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.