खरखौदा : सेकेंडरी शिक्षा निदेशक हरियाणा की तरफ से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को रिमाइंडर भेजकर निर्देश दिए गए हैं कि मास्टरों एवं सीएंडवी अध्यापकों की पदोन्नति के संदर्भ में अध्यापकों का सेवा रिकार्ड अति शीघ्र भिजवाएं। रिकार्ड मिलने के बाद 20 अप्रैल को उनकी पदोन्नति के लिए डीपीसी कार्रवाई कराई जा सके।
निदेशक ने पत्र के माध्यम से पीजीटी के पदों पर अध्यापकों सीएंडवी पदों पर पदोन्नति के लिए उनका रिकार्ड मांगा गया था, जो दो 11 अप्रैल तक निदेशालय पहुंचाया जाना था। लेकिन अभी तक संबंधित अध्यापकों का रिकार्ड निदेशालय नहीं पहुंचा है, जिस कारण उनकी पदोन्नति प्रक्रिया बाधित हो रही है। निदेशालय ने अब फिर से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर संबंधित अध्यापकों का सेवा रिकार्ड मांगा है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.