बाढड़ा : गांव कुब्जानगर में आयोजित अभिभावक संघ की बैठक में गांव के सभी
बच्चों को निजी विद्यालयों की बजाए सरकारी स्कूलों में भेजने का निर्णय
लिया गया। बैठक में गांव के सरकारी स्कूल को और ज्यादा सुविधाएं व
ग्रामीणों के सहयोग को बढ़ावा देने के लिए उच्चधिकारियों को गांव में
आमंत्रित करने का कार्यक्रम भी तय किया गया। गांव कुब्जानगर में पंच
विनोद कुमार की अध्यक्षता में बैठक को संबोधित करते हुए सरपंच अनिता देवी
ने कहा कि गांव के सैकड़ों बच्चे गांव के बाहर स्थित निजी विद्यालय में
जाकर आर्थिक नुकसान व समय की बर्बादी कर रहे हैं। गांव के विद्यालय में सभी
सुविधाएं व उच्च शिक्षित स्टाफ के बाद भी यहां बच्चे न भेजना गलत है। पंच
विनोद कुमार ने कहा कि निजी विद्यालयों में न तो ज्यादा पढाई होती है और न
ही अन्य सुविधाएं। मात्र दिखावा होता है जिसके चक्कर में अभिभावक इनकी तरफ
आकर्षित होते हैं। 1 बैठक में गांव में स्वच्छता व बेटी बचाओ बेटी अभियान
चलाने का भी निर्णय लिया गया। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.