.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Sunday, 24 April 2016

सातवें वेतन आयोग : कर्मचारियों को एरियर सिर्फ सैलरी का मिलेगा, भत्तों का नहीं

** केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बुरी खबर
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को भत्तों का एरियर नहीं मिलेगा। मतलब ये कि उन्हें बढ़ी हुई सैलरी तो 1 जनवरी 2016 से मिलेगी लेकिन भत्ते सितंबर से ही मिलेंगे। सातवें वेतन आयोग के तहत बढ़ी हुई सैलरी सितंबर-अक्टूबर से मिलने लगेगी।
सरकार ने भत्तों का एरियर नहीं देने का ये कदम खर्चो में कटौती के तहत उठाया है। इस फैसले से सरकार को 11000 करोड़ रुपये की बचत होगी। इस नकदी का इस्तेमाल अन्य योजनागत कामों में किया जाएगा । सरकार ने सभी विभागों से इस बारे में राय मागीं है । जून में होने वाली बैठक में राय को देखते हुए इस पर फैंसला लिया जाएगा । इससे पहले सातवें वेतन आयोग ने सैलरी में 16 फीसदी का इजाफा किया था। वहीं भत्तों में 63 फीसदी और पेंशन में 23.6 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला लिया था। अगर केंद्र के नक्शे कदम पर रेलवे भी ये कदम उठाता है तो रेलवे अपने खजाने में 3800 करोड़ रुपये बचा सकता है। स्रोत : CNBC-Awaaz 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.