** मांगों को लेकर 17 को हड़ताल पर अड़ी एसोसिएशन, 30 को देंगे गिरफ्तारियां
चंडीगढ़ : मिड डे मील वर्करों की बुधवार को प्रस्तावित हड़ताल के बावजूद
सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों को दोपहर का भोजन मुहैया कराना होगा। कई
स्कूल मुखियाओं द्वारा मिड डे मील बनवाने से हाथ खड़े करने के बाद मौलिक
शिक्षा निदेशक ने लिखित आदेश जारी कर वैकल्पिक इंतजाम करने को कहा है। 1मिड
डे मील वर्कर एसोसिएशन ने मांगों को लेकर 17 जनवरी को राष्ट्रव्यापी
हड़ताल का एलान कर रखा है। इस दिन कोई मिड डे मील वर्कर स्कूलों में खाना
नहीं बनाएगी। ऐसे में कई स्कूल मुखियाओं ने खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ)
और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों (डीईईओ) को लिखित में दे दिया कि वह
हड़ताल के दिन बच्चों का खाना नहीं खिला पाएंगे। इस पर मौलिक शिक्षा निदेशक
ने साफ कर दिया कि केंद्र की हिदायतों के मुताबिक स्कूल खुलने पर बच्चों
को मिड डे मील देना अनिवार्य है। इसलिए सभी डीईईओ और बीईईओ वैकल्पिक
व्यवस्था सुनिश्चित करें। भोजन का इंतजाम करने के लिए स्कूल प्रबंधन
कमेटियों की ड्यूटी लगाई जाए। उधर, मिड डे मील वर्कर्स एसोसिएशन की प्रदेश
प्रधान सरोज दुजाना ने कहा कि बुधवार की हड़ताल के बावजूद सरकार नहीं चेती
तो 30 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर सामूहिक गिरफ्तारियां दी जाएंगी।
यूनियन की मुख्य मांगों में सभी वर्करों को पक्का करने, न्यूनतम वेतन 18
हजार रुपये करने, 45वें श्रम सम्मेलन की रिपोर्ट लागू करने के अलावा साल
में दो वर्दी और छह महीने का प्रसूति अवकाश आदि शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.