नई दिल्ली : भाजपा विधायकों ने अध्यापक भर्ती परीक्षा में अतिथि शिक्षकों
को आयु सीमा में छूट देने की मांग की है। इस संबंध में भाजपा विधायकों के
प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता के
नेतृत्व में उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यदि
अतिथि शिक्षकों को आयु सीमा में छूट नहीं मिलेगी तो उनके सामने रोजी-रोटी
का संकट खड़ा हो जाएगा। गुप्ता ने कहा कि नगर निगमों और दिल्ली सरकार के
स्कूलों में लंबे समय से पढ़ा रहे अतिथि शिक्षकों व अनुबंध पर कार्यरत
शिक्षकों की योग्यता को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। पवर्ष 2013 में
सर्व शिक्षा अभियान के तहत विशेष व जरूरतमंद बच्चों के लिए रिसोर्स पर्सन
के रूप में काम करने वालों को विशेष शिक्षकों की भर्ती में आयु सीमा में
छूट दी गई थी। पिछले वर्ष सितंबर में दिल्ली प्रशासन अधीनस्थ सेवा ग्रेड 2
के उम्मीदवारों की भर्ती में भी आयु सीमा में छूट मिली थी। उन्होंने कहा कि
उपराज्यपाल ने इस मामले में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
प्रतिनिधिमंडल में विधायक ओम प्रकाश शर्मा तथा मनजिंदर सिंह सिरसा भी शामिल
थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.