चंडीगढ़ : प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री सुभाष बत्रा ने मंगलवार को पुलिस
महानिदेशक बीएस संधू से मुलाकात कर राज्य में महिलाओं के प्रति बढ़ते
अपराधों पर चिंता जाहिर की। पूर्व गृह मंत्री ने डीजीपी को स्कूल-कालेजों
में सीसीटीवी कैमरे लगाने और संस्थानों के बाहर पुलिस तैनात किए जाने के
वादे की याद दिलाई। इस पर डीजीपी संधू ने कहा कि जल्द ही राज्य के सभी
स्कूल-कॉलेजों के बाहर करीब एक हजार महिला पुलिस कर्मचारी तैनात की जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि सुभाष बत्रा हरियाणा की भजनलाल सरकार में गृहमंत्री रहे
हैं। पूर्व मंत्री सुभाष बत्र ने इस दौरान हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष डा.
अशोक तंवर की भी डीजीपी से बात कराई। तंवर ने महिलाओं की सुरक्षा के
बंदोबस्त नहीं होने पर फिर से जोरदार आंदोलन चलाने की चेतावनी दी। मुलाकात
के बाद मीडिया से बातचीत में पूर्व मंत्री ने बताया कि डीजीपी ने जल्द ही
राज्य के संवेदनशील स्थानों के अलावा शिक्षण संस्थानों के बाहर महिला पुलिस
तैनात करने का भरोसा दिलाया है। इसके लिए सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश
दिए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.