राजधानी हरियाणा : हरियाणा माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), खंड अध्यापक शिक्षा संस्थान (बाइट) और राजकीय मौलिक अध्यापक प्रशिक्षण संस्थान (गेटी) में लेक्चरर असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के साक्षात्कार 4-8 जनवरी को सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। 4 को संस्कृत भूगोल विषयों का साक्षात्कार शिक्षा सदन, सेक्टर-5 पंचकूला की 6वीं मंजिल डब्ल्यू/एसीएसएसई कक्ष में होंगे, जबकि गणित वपंजाबी विषयों के लेक्चरर/असिस्टेंट प्रोफेसरों का साक्षात्कार शिक्षा सदन की दूसरी मंजिल डब्ल्यू/डीएसई कक्ष में लिया जाएगा। रसायन शास्त्र भौतिकी विषयों के लेक्चरर/असि. प्रोफेसर का साक्षात्कार का शिक्षा सदन की पहली मंजिल, डब्ल्यू/डीईई कक्ष में होगा, जबकि राजनीति शास्त्र, अर्थ शास्त्र और संगीत विषयों के साक्षात्कार उत्कर्ष सोसाइटी, सेक्टर 2, पंचकूला में लिया जाएगा। इतिहास और वाणिज्य विषयों के साक्षात्कार डाइट, सेक्टर 2, पंचकूला में लिया जाएगा।
Wednesday, 3 January 2018
लेक्चरर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर चार आठ जनवरी को होंगे साक्षात्कार
राजधानी हरियाणा : हरियाणा माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), खंड अध्यापक शिक्षा संस्थान (बाइट) और राजकीय मौलिक अध्यापक प्रशिक्षण संस्थान (गेटी) में लेक्चरर असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के साक्षात्कार 4-8 जनवरी को सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। 4 को संस्कृत भूगोल विषयों का साक्षात्कार शिक्षा सदन, सेक्टर-5 पंचकूला की 6वीं मंजिल डब्ल्यू/एसीएसएसई कक्ष में होंगे, जबकि गणित वपंजाबी विषयों के लेक्चरर/असिस्टेंट प्रोफेसरों का साक्षात्कार शिक्षा सदन की दूसरी मंजिल डब्ल्यू/डीएसई कक्ष में लिया जाएगा। रसायन शास्त्र भौतिकी विषयों के लेक्चरर/असि. प्रोफेसर का साक्षात्कार का शिक्षा सदन की पहली मंजिल, डब्ल्यू/डीईई कक्ष में होगा, जबकि राजनीति शास्त्र, अर्थ शास्त्र और संगीत विषयों के साक्षात्कार उत्कर्ष सोसाइटी, सेक्टर 2, पंचकूला में लिया जाएगा। इतिहास और वाणिज्य विषयों के साक्षात्कार डाइट, सेक्टर 2, पंचकूला में लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.