लुधियाना : सरकारी स्कूलों के छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थी गणित में
75 फीसद फिसड्डी निकलें। यह विद्यार्थी जोड़, घटाना, गुणा, भाग जैसे सवाल
भी हल नहीं कर पा रहे हैं। यह खुलासा ‘पढ़ो पंजाब प्रोजेक्ट’ के अंतर्गत
बेस लाइन टेस्ट के परिणाम से हुआ। 1शिक्षा सचिव के निर्देश पर छठी से
आठवीं कक्षा तक के छात्रों का शिक्षा स्तर जानने के लिए सूबे के 6271
स्कूलों के 607882 छात्रों का बेस लाइन टेस्ट लिया गया था, जिसमें से 57.3
फीसद छात्र तीन संख्या वाले सामान्य घटाने के सवाल हल नहीं पर पाए, जबकि 75
फीसद बच्चे भाग के सामान्य सवाल हल नहीं कर सके।
फाउंडेशन कोर्स के बाद
होगा एंड लाइन टेस्ट :
गणित के बेसिक सवालों को हल न कर पाने वाले छात्रों
को फाउंडेशन कोर्स कराया जाएगा। शिक्षा सचिव ने गणित के शिक्षकों को 15 दिन
में कोर्स करवाने का लक्ष्य दिया है। उसके बाद एंड लाइन टेस्ट होगा,
जिसमें विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जाएगा कि कितने विद्यार्थी
फाउंडेशन कोर्स से आगे बढ़ चुके हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.