.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday, 1 January 2018

प्रदेशभर के अतिथि अध्यापकों का प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री ने वार्ता के लिए 5 जनवरी को चंडीगढ़ बुलाया


महेंद्रगढ़ : अतिथि अध्यापकों ने रविवार को नियमित किए जाने की मांग को लेकर महेंद्रगढ़ शहर में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम कनीना संदीप सिंह को शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। धरने के दौरान रविवार दोपहर तीन शिक्षक कैलाश शर्मा ने अतिथि अध्यापकों की शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा से फोन पर बात कराई। शिक्षामंत्री ने गेस्ट टीचर्स के एक प्रतिनिधिमंडल को 5 जनवरी को चंडीगढ़ वार्ता के लिए बुलाया। 
शिक्षामंत्री के इस कदम से गेस्ट टीचर्स को एक उम्मीद दिखी है। हालांकि अतिथि अध्यापकों ने चेतावनी दी है कि 5 जनवरी को शिक्षामंत्री से वार्ता के यदि सकारात्मक परिणाम आए तो वे 7 जनवरी को सीएम सिटी करनाली में प्रदर्शन करेंगे। यहां हम आपको बता दें कि अतिथि अध्यापक संघ के बैनर तले चार जिलों के गेस्ट टीचर्स का महेंद्रगढ़ में 1 नवंबर से अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन चल रहा है। उनकी उन्हें नियमित करने, उन्हें सामान काम का समान वेतन दिए जाने की मांगें हैं। एक पखवाड़े पूर्व शिक्षामंत्री ने अतिथि अध्यापकों के डेलीगेशन को वार्ता के लिए बुलाया था। इस वार्ता के बाद अतिथि अध्यापकों ने शहर में कोई प्रदर्शन नहीं किया। बावजूद इसके जब सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने प्रदेशभर के सभी अतिथि अध्यापकों का शहर में प्रदर्शन करने निर्णय लिया था। रविवार के प्रदर्शन में प्रदेशभर के अतिथि अध्यापक एकजुट दिखे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.