धरने
पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने चार घंटे तक सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों का बढ़ता गुस्सा देखकर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर
तैनात हो गया। प्रदर्शनकारी सीएम से मीटिंग करने की मांग को लेकर अड़े रहे,
चार घंटे बीतने के बाद तहसीलदार राजबक्श ने उच्च अधिकारियों से बात कर
टीजीटी और पीजीटी को मंगलवार को ओएसडी से मिलवाने का आश्वासन दिया है और
वहीं प्रेरकों को सीएम से मुलाकात कराने के लिए 10 फरवरी का आश्वासन दिया
गया। इसके बाद प्रदर्शनकारी घर वापस लौट गए।
गणतंत्र दिवस पर दिखाएंगे
काले झंडे :
टीजीटी-पीजीटीके प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र मान ने सरकार को
चेताया कि यदि सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों को नहीं माना तो वे 26 जनवरी
गणतंत्र दिवस पर सभी जिला मुख्यालयों में होने वाले समारोह में आने वाले
मंत्रियों को काले झंडे दिखाएंगे और पूरे प्रदेश में सरकार की विफलता के दस
लाख पर्चे हर गली मोहल्ले में बांटकर सरकार की नीयत लोगों के सामने
रखेंगे।
प्रदेशभर के ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर
(टीजीटी) पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) शुक्रवार सुबह करनाल के कर्ण पार्क
में एकत्रित हुए। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र मान ने बताया कि हरियाणा
कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2014 में मांगे गए आवेदनों को निरस्त कर जून
2015 में पुन: विज्ञापित किया था। 2015-16 में 11303 विभिन्न विषयों के
पदों पर लिखित परीक्षा आयोजित कराई थी। जिनका परिणाम चुका है। सरकार ने कुछ
पात्र अध्यापकों का तो इंटरव्यू ले लिया था, लेकिन उनका रिजल्ट अभी तक
नहीं निकाला, वहीं कुछ पात्र अध्यापकों का अभी तक इंटरव्यू ही नहीं हुआ है।
अभी तक 575 पदों पर ही भर्ती पूर्ण हो गई है। अभी तक 10728 पदों की भर्ती
बीच में ही अटकी हुई है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.