बाढ़ड़ा : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड नववर्ष से दो बड़ी शाखाओं को पेपर
लैस करते हुए अपने कर्मचारियों व विद्यार्थियों को कई नई सुविधाओं की सौगात
देने जा रहा है। इनमें कर्मचारियों के लिए एकाउंट शाखा रिकार्ड को
कंप्यूटरीकृत करने के अलावा विद्यार्थियों को वेरीफिकेशन के लिए बोर्ड
मुख्यालय आने की बजाए घर बैठे ही आनलाइन जांच करवाने में आसानी होगी। इस
योजना से मामूली कार्य के लिए बोर्ड मुख्यालय के चक्कर लगाने से निजात
मिलेगी। केन्द्र व प्रदेश सरकार सरकारी कामकाज को पेपर लैस बना कर आनलाइन
प्रक्रिया के माध्यम से पारदर्शिता को बढ़ावा देने में जुटा है। हरियाणा
विद्यालय शिक्षा बोर्ड भी अन्य विभागों की तरह कई कार्यों में अब कामकाज को
पारदर्शी तरीके से करने के कदम उठा रहा है। बोर्ड मुख्यालय में पहले अंक
तालिका सत्यापन या लेखा शाखा में सत्यापन के लिए विद्यार्थियों व
कर्मचारियों को अनेक चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन बोर्ड ने अब हाइटेक
सुविधा देने का काम किया है। इसी कड़ी में बोर्ड ने अपनी स्थापना के बाद अब
तक का सबसे बड़ा परिवर्तन करने का निर्णय लेते हुए अपनी लेखा शाखा को पूरी
तरह कंप्यूटरीकृत करने पर काम शुरु कर दिया है। इसके लिए बोर्ड जल्द ही एक
खाता संख्या जारी करेगा जिसमें आनलाइन ही एक सौ रुपये का भुगतान करके
विद्यार्थी स्वयं ही सत्यापित करवा सकता है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.