कुरुक्षेत्र : रविवार को धर्मनगरी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई यूजीसी नेट की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। सभी परीक्षार्थी समय से पूर्व ही अपने-अपने परीक्षा केंद्र में पहुंच गए थे। परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े पुलिस कर्मियों ने सभी परिक्षार्थियों की चैकिंग कर ही अंदर भेजा। प्रशासन ने भी परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न करवाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये हुए थे।
परीक्षा कन्वीनर डॉ. ऋषि गोयल ने बताया कि जिला में 12 हजार परीक्षार्थियों ने नेट की परीक्षा दी है। परीक्षार्थी काफी दूर-दूर से आए हुए थे। सेंटर में आईकार्ड और पेन के अतिरिक्त कुछ भी ले जाने की अनुमति नहीं दी गई।
परीक्षा को सुचारु रूप से चलाने के लिए हर परीक्षा केन्द्र में वीडियोग्राफी भी करवाई गई। उड़नदस्तों व तलाशी लेने वाले कर्मियों ने विद्यार्थियों की गहनता से जांच की। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.