.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Wednesday 31 May 2017

दो विषयों में फेल छात्रों को दाखिले की जंग

चंडीगढ़ : दसवीं की बोर्ड परीक्षा में दो विषयों में फेल छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट न करने के खिलाफ नेशनल इंडिपेंडेट स्कूल एलाइंस (निसा) आंदोलन छेड़ेगा। खराब रिजल्ट के लिए सरकारी स्तर पर शिक्षा में अति प्रयोगवाद को जिम्मेदार ठहराते हुए संगठन ने कहा कि लगातार पॉलिसी बदलने के कारण बच्चे दिग्भ्रमित हुए हैं। निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने कहा कि आरटीई के तहत पहली से आठवीं तक किसी भी बच्चे को फेल न करने की नीति ने बच्चों को कहीं का नहीं छोड़ा। दसवीं की परीक्षा में एकदम सख्ती करके बच्चों के फेल होने के लिए सरकार जिम्मेदार है। इसलिए दो विषयों में फेल बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट किया जाए। कई बच्चे फेल होने के कारण यहीं पर अपनी पढ़ाई छोड़ देंगे। निसा इस मामले में प्रदेशभर में आंदोलन करेगी और बच्चों को उनका हक दिलाएगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.