.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday 22 August 2017

सम्बद्धता आवेदन-पत्र आैर शुल्क प्राप्ति तिथियों में किया गया परिवर्तन

अम्बाला : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2017-18 के लिए सम्बद्धता आवेदन-पत्र शुल्क प्राप्ति की बिना विलंब शुल्क तिथि 21 अगस्त निर्धारित की थी, जिसमें परिवर्तन किया है। उन्होंने बताया कि बिना विलंब शुल्क 28 अगस्त तक और विलंब शुल्क 5 हजार रुपए सहित 08 सितम्बर तक निर्धारित की गई है। 

बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि शैक्षिक सत्र 2017-18 से सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी स्तर के स्थाई विद्यालयों से निरंतरता शुल्क 2 हजार रुपए और जो विद्यालय कक्षा सेकेंडरी तक स्थाई मान्यता एवं कक्षा सीनियर सेकेंडरी तक अस्थाई मान्यता प्राप्त है। उनको केवल 8 हजार रुपए सम्बद्धता शुल्क निर्धारित तिथि तक कार्यालय में जमा कराना जरूरी है। सभी विद्यालय समय रहते अपने सम्बद्धता आवेदन-पत्र शुल्क बोर्ड कार्यालय में जमा करवाएं सम्बद्धता आवेदन-पत्र के साथ शिक्षा विभाग से प्राप्त मान्यता की प्रति सूची संलग्न करना आवश्यक है। बोर्ड वेबसाइट पर दिए विस्तृत निर्देश शर्तें पूर्व की भांति रहेगी। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.