.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Sunday 20 August 2017

MIS पर छात्र संख्या कम/शून्य दिखाई ट्रांसफर हो गए टीचर

** प्रदेशभर के 22 स्कूलों के प्रिंसिपल/मुख्य अध्यापकों पर होगी कार्रवाई
** भिवानी, हिसार के 4-4 तो करनाल के 3 प्रिंसिपल शामिल
** पानीपत-अंबाला के दो पर गिरेगी गाज
अंबाला शहर : स्कूलों में बच्चे होते हुए भी इनकी संख्या शून्य/कम  बताने वाले 22 इंचार्ज फंस गए हैं। इनकी वजह से शिक्षकों का तबादला हो गया और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो गई। शिक्षा निदेशालय ने हरियाणा सेवा सिविल एक्ट के तहत इन पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इनमें भिवानी, हिसार के चार-चार, करनाल के तीन, पानीपत व अंबाला के दो-दो स्कूल मुखिया शामिल हैं। पंचकूला, रेवाड़ी, फतेहाबाद जींद व यमुनानगर के एक-एक ¨प्रसिपल का नाम इस सूची में शामिल है।  
दरअसल शिक्षा निदेशालय ने नौवीं से 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों की संख्या एमआइएस पोर्टल पर 30 सितंबर, 2016 तक अपलोड करने के निर्देश जारी किए थे। 3 मई, 2016 को गड़बड़झाला करते हुए 22 स्कूलों के ¨प्रसिपल/ मुखिया ने विद्यार्थियों की संख्या शून्य या जरूरत से कम दिखा दी। इसी कारण इन स्कूलों में अध्यापक सरप्लस हो गए और उनका ट्रांसफर कर दिया गया। गलत जानकारी देने के कारण इन स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो गई। 
ये कार्रवाई : 
हरियाणा सर्विस रूल एक्ट 8 के तहत इन प्रिंसिपल का इंक्रीमेंट रोका जा सकता है। यह इंक्रीमेंट एक साल से लेकर आजीवन तक रोका जा सकता है।
32 स्कूलों में बढ़े शिक्षक : 
प्रदेश के 32 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ने के चलते शिक्षकों के नए पद सृजित किए गए हैं। इन स्कूलों में अलग-अलग विषयों के एक से पांच लेक्चर्स की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है।
"22 शिक्षकों की 18 अगस्त को सूची भेजी गई है। इन सभी पर विभागीय कार्रवाई प्रस्तावित कर दी गई है। सूची में अंबाला के दो ¨प्रसिपल के नाम हैं"-- सुधीर कालड़ा, खंड शिक्षा अधिकारी, अंबाला शहर
विभाग द्वारा जारी लिस्ट में जीएसएसएस जीटी पोपरान हरि प्रकाश, जीएसएसएस दवराला भिवानी श्री भगवान, जीएसएसएस ज्योली अम्बाला अनिता श्योराण, जीएसएसएस रायपुर रानी पंचकूला सुदेश सिंह, जीजीएसएसएस गंगथेरी पोपरान करनाल महेश चंद सारासवत, जीएसएसएस पटेल नगर हिसार कृष्ण कुमार, जीएसएसएस अखिरका जींद राजपाल, जीएसएसएस सारंगपुर भिवानी सत्याबीर सिंह, जीएसएसएस बरौली पानीपत सुरेंद्र कुमार, जीएसएसएस उगालां हिसार सुरेंद्र कुमार, जीएसएसएस जंडवाला बगर हंसराज कम्बोज, जीएसएसएस गुमथला राव रादौर यमुनानगर करनैल सिंह, जीएसएसएस बदरा भिवानी बलवीर सिंह, जीएसएसएस खुबड़ू सोनीपत कर्मबीर सिंह, जीएसएसएस सुनदना रोहतक जोगेंद्र, जीएसएसएस गोयला कलां पानीपत रामपाल, जीएसएसएस खरखरा रेवाड़ी पूजा, जीएसएसएस छुली बगरी हिसार सुनिल कुमार,जीएसएसएस नौरंगाबास राजपुताना भिवानी रोशनलाल, जीजीएसएसएस मंगाली हिसार शबनम, जीएसएसएस गधौली अम्बाला अवनीत कुमार, जीएसएसएस गढ़ी बीरबल करनाल विजेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.