.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday 29 September 2017

डीएड परीक्षा परिणाम आज होंगे घोषित

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से 29 सितंबर को डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजूकेशन (डीएलएड) प्रथम वर्ष नियमित के अलावा डीएड प्रथम, द्वितीय, तृतीय सेमेस्टर, री-अपीयर एवं डीएड चतुर्थ सेमेस्टर, नियमित परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाएंगे। यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि वर्ष 2015 व 2016 की परीक्षा की परिणाम शीट्स सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं की लॉगइन आइडी पर भेजी जाएगी। रीअपीयर परीक्षार्थियों के आवेदनपत्र भी सम्बन्धित संस्था की लॉगइन आइडी पर उपलब्ध पैनल के माध्यम से ऑनलाइन भरे जाएंगे।1उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने का शुल्क प्रति परीक्षार्थी डीएलएड प्रथम वर्ष, रि-अपीयर 800 रुपये और डीएड प्रथम सेमेस्टर, रि-अपीयर, डीएड द्वितीय सेमेस्टर, रिअपीयर, डीएड तृतीय सेमेस्टर, रि-अपीयर एवं डीएड चतुर्थ सेमेस्टर, री-अपीयर 600 रुपये निर्धारित की गई है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथियां बिना विलम्ब शुल्क 6 से 20 अक्टूबर तक, 100 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 21 से 27 अक्टूबर तक, 300 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 28 अक्टूबर से 4 नवम्बर और 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 5 से 11 नवम्बर 2017 तक निर्धारित की गई है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.