.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday 18 January 2018

दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों पर स्कूल दे सकेंगे प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पांच मार्च से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत इस वर्ष से स्कूल दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे। इस संबंध में सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक केके चौधरी ने संबद्ध स्कूलों को पत्र लिखा है। स्कूल के प्रधानाचार्यो को लिखे पत्र में कहा है कि परीक्षा व्यवस्था में लोगों का विश्वास बनाए रखने के लिए यह पहल की गई है। इसके तहत परीक्षा के दौरान यदि किसी प्रश्न पत्र में कोई कमी या कोई शिकायत हो तो स्कूल 24 घंटे के अंदर अपनी प्रतिक्रिया या अवलोकन सीबीएसई को भेज सकते हैं। विषय विशेषज्ञों की राय पर तैयार होने वाली मूल्याकंन योजना के दौरान स्कूलों से मिली प्रतिक्रियाओं पर विचार किया जाएगा।
इन बिंदुओं पर प्रतिक्रिया दे सकेंगे स्कूल

  • प्रश्न पत्र में पूछे गए पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न 
  • विद्यार्थियों की समझ से परे
  • दोषपूर्ण अनुवाद
  • स्कूलों को अगर किसी प्रश्न पर कोई समस्या नजर आती है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.