** 4 छात्रों ने 497 अंक हासिल कर पहले स्थान पर संयुक्त तौर पर जगह बनाई
** झज्जर का हिमांशु, पानीपत का संजू, कैथल की ईशा, जींद की शालिनी टॉपर्स में शामिल
भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने शुक्रवार को 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया। इस बार रिजल्ट 57.39 प्रतिशत रहा। पहले स्थान पर चार छात्रों ने 497 अंक लेकर जगह बनाई है। पहले स्थान पर रहने वाले छात्रों में झज्जर का हिमांशु, पानीपत की संजू, कैथल की ईशा देवी, जींद की शालिनी शामिल है। रिजल्ट को 4 बजे बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा।
वहीं, दूसरे स्थान पर चार छात्राओं ने 496 अंक हासिल किए हैं। इसमें हिसार की निधि, फतेहाबाद की रितिका, पानीपत की तन्नू और सिरसा की दिव्या शामिल है। तीसरे स्थान पर 8 छात्रों हैं, इन्होंने 495 अंक हासिल किए हैं। इसमें जींद की एकता, सिरसा की मुस्कान, पानीपत का साहिल भारद्वाज, जींद की छाया और अंशु, हिसार की पूजा देवी, सोनीपत का शुभांश कुमार ओझा और फतेहाबाद की निधि शामिल है।
2 लाख 9 हजार 445 हुए पास
- इस बार कुल 3 लाख 64 हजार 967 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। उनमें से 2 लाख 9 हजार 445 पास हुए। 17 हजार 196 की कंपार्टमेंट आई।
- कुल परीक्षा परिणाम में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी। 62.17 प्रतिशत लड़कियां पास हुई। वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 53.43% रहा।
- ग्रामीण क्षेत्र में 58.59% और शहरी क्षेत्र में 54.19% छात्र पास हुए हैं।
- सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 52.71% और प्राइवेट स्कूलों का 62.33% रहा है।
- परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि के 20 दिन तक दोबारा जांच, दोबारा मूल्यांकन करवाया जा सकता है।
यहां देख सकते हैं रिजल्ट
छात्र रिजल्ट को 4 बजे से www.bseh.org.in, www.indiaresults.com एवं मोबाइल एप्लीकेशन पर देख सकते हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.