Pages

Sunday, 15 December 2013

Hello Friends,
Kal Subah 9 Baje Sh. DIPENDER HUDDA G Se DELHI me unke niwas KOTHI NO 9 , PT. PANT MARG Near Grand Post Office [ GPO ] pe 4 DEEMED UNIVERSITY ke candidate ko join karwane ke matter pe milne jana h . En university se jude hue sabhi sathi kal 16th dec. ko jarur pahuche......... Dhanywad........... PIYUSH HARIT 08683085840.

नवचयनित पीजीटी की जॉइनिंग-रिपोर्ट

गुड मॉर्निंग फ्रेंड्स,
नवचयनित पीजीटी कैंडिडेट्स को जिनकी लिस्ट आउट हो चुकी हैं आज ही DEO ऑफिस में (नॉन मेवात) / SCERT गुडगाँव में (मेवात) में जॉइनिंग-रिपोर्ट देनी है तथा बाकी विषय जिनकी सिलेक्शन लिस्ट अभी जारी नहीं हुई है, पूरी-२ उम्मीद है कि आज शाम तक उनकी लिस्ट आ सकती है।

Thursday, 12 December 2013

पीजीटी शिक्षक भर्ती बोर्ड मामला


दोस्तों नमस्कार, 
गुड न्यूज़ है खासतौर पर पात्र दोस्तों के लिए,

काफी समय से हम सबको जिस सुरक्षित फैंसले का इन्तजार था, वह फैंसला कल 13 दिसंबर को आ रहा हैं। काफी समय के बाद अच्छी खबर है, यह शिक्षा विभाग को तथा पात्र साथियों के भविष्य को बहुत प्रभावित करने वाली है, आशा करता हूँ कि फैंसला पात्र अध्यापकों के हक़ में होगा, धन्यवाद।  

Monday, 9 December 2013

हैलो फ्रेंड्स,
आज दिनभर का घटनाक्रम  कुछ इस प्रकार रहा : 

1. हरियाणा के गेस्ट टीचर्स यूनियन की सी.एम. के साथ हुई वार्ता विफल हुई, न ही रेगुलर , न ही वेतन बढ़ोतरी  तथा न ही गेस्ट को vacant पोस्ट न माने पर कोई सहमति बनी, फिर से निराशा हाथ लगी।

2. हाईकोर्ट में जज वीएस मलिक के सेवानिवृत होने का कार्यक्रम था, इसीलिए 2011 JBT Home-Distt. case केस की सुनवाई ना हो सकी

3. हाईकोर्ट में जज वीएस मलिक के सेवानिवृत होने का कार्यक्रम था, इसीलिए CTET/HTET 2013 केस की सुनवाई ना हो सकी, नई तिथि 18 मार्च है