Pages

  • DSE : As per the decision of Government, the transfers have been banned till further orders. Therefore, No further applications for transfers will be entertained by the department. 

Sunday, 24 August 2014

मुख्यमंत्री हुड्डा द्वारा पानीपत रैली के दौरान की गई मुख्य घोषणाएं

1.) सभी कर्मचारियों को पंजाब के सामन वेतन
2.) बुजर्गो-विधवाओं को 1500 रूपये मासिक पेंशन ।
3.) अनुसूचित तथा पिछड़े वर्ग का कर्ज माफ़। 
4.) किसानों को ब्याज मुक्त फसल ऋण।
नोट : 1 नवंबर 2014 से लागू होंगी सभी घोषणाएं

Wednesday, 20 August 2014

सूत्र : नवचयनित जेबीटी अध्यापकों को एक दो दिन में ही जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जॉइनिंग के आदेश होने की उम्मीद है। शेष औपचारिकता बाद में पूरी की जाएगी।