.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Sunday 9 September 2018

विद्यार्थी मोबाइल का प्रयोग करते दिखे तो होगी स्कूल पर कार्रवाई

** अनुमति के बिना स्कूल में इंटरनेट का भी नहीं हो सकेगा प्रयोग, सीबीएसई ने जारी किया निर्देश
धनबाद : स्मार्टफोन के दुष्प्रभाव से सीबीएसई भी अनजान नहीं है। इसकी गंभीरता को देखते हुए सीबीएसई ने स्कूलों को निर्देश जारी किया है कि बच्चे स्कूल परिसर व स्कूल बसों में इंटरनेट तथा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का प्रयोग न करें। यह सुनिश्चित करना स्कूल का काम है। बहुत जरूरी होने पर ही आधिकारिक अनुमति के बाद स्कूल में इंटरनेट और गैजेट्स का प्रयोग होगा। स्कूलों में मोबाइल, आइपैड, लैपटॉप, टैबलेट को प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही स्कूलों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के सुरक्षित उपयोग पर नियम बनाने व उसे लागू करने के लिए भी कहा गया है। यदि स्कूल में इसका प्रयोग करते छात्र पाए गए, तो संबंधित स्कूलों पर कार्रवाई होगी। 
कोऑर्डिनेटर, सीबीएसई टीके सिन्हा का कहना है कि किसी भी तरह के गैजेट का प्रयोग अगर शैक्षणिक कार्यो में आवश्यक हो, तो उसे बिना मंजूरी और सत्यापन के परिसर में न लाया जाए।
स्कूलों को इनका करना है अनुपालन

  • बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें, स्कूलों में डिजिटल सर्विलांस की व्यवस्था करें।
  • अभिभावक बच्चों को आउटडोर गेम के लिए प्रोत्साहित करें।
  • बच्चों के व्यवहार में परिवर्तन पर अभिभावक स्कूल से संपर्क करें।
  • कंप्यूटर स्क्रीन की तरफ सीसीटीवी कैमरा हो।
  • कंप्यूटर से संबंधित नियमों की जानकारी सार्वजनिक हो।
  • अभिभावकों को इंटरनेट सुरक्षा पॉलिसी के बारे में जानकारी दें।
  • छात्रों के लिए चुनिंदा वेबसाइट तय करें और उसे ही खोलने दें।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.