.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday 5 May 2020

NEET 2020 : नीट परीक्षा की तारीख घोषित, 26 जुलाई को होगा एग्जाम

NEET 2020 Exam Date: नीट परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एक राहत भरी खबर है। आज यानी कि 5 मई 2020 को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी कि नीट (NEET 2020) परीक्षा की तारीखों की तारीखों और एडमिट कार्ड जारी होने की तारीखों की घोषणा हो सकती है। इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल घोषणा कर सकते हैं। दरअसल केंद्रीय मंत्री आज दोपहर 12 बजे एक लाइव वेबिनार आयोजित करेंगे, जहां नीट की नई परीक्षा तिथियों और एडमिट कार्ड संबंधी तारीखों की घोषणा हो सकती है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ट्विटर पर लाइव होंगे। ऐसे में देशभर से स्टूडेंट्स उनसे अपने सवाल पूछ सकते हैं। बता दें कि इसके पहले NEET 2020 को 3 मई 2020 को आयोजित होना था।

बता दें कि पिछले सप्ताह आयोजित अपने वेबिनार में मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा था कि परीक्षाएं जून में आयोजित होने की संभावना है। फिलहाल की स्थिति को देखते हुए उम्मीद है कि नीट परीक्षा 2020 परीक्षा 15 जून के बाद निर्धारित की जा सकती है। अब ऐसे में आज होने वाले वेबिनार में संभव है कि तारीखों की घोषणा हो जाए। गौरतलब है कि हर साल लाखों स्टूडेंट्स मेडिकल में एडमिशन के लिए नीट जैसी परीक्षाओं में शामिल होते हैं। इस साल भी ऐसे लाखों स्टूडेंट्स को इन परीक्षाओं का इंतजार है। ऐसे में तारीखों का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राएं एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.