फरीदाबाद : फीस को लेकर निजी स्कूलों की मनमानी पर
अंकुश लगाने से संबंधित शिक्षा निदेशालय का एक लेटर सोशल साइट्स पर वायरल
हो रहा है। इसमें निदेशालय की ओर से निजी स्कूल संचालकों से कहा गया है कि
वह स्कूल खुलने के बाद ही अभिभावकों से फीस लें। लॉकडाउन के दौरान
अभिभावकों पर फीस के भुगतान का दबाव न बनाएं। अन्यथा शिकायत मिलने पर
संबंधित स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनकी मान्यता तक रद्द की जा
सकती हे। कोरोना वायरस के चलते स्कूल बंद हैं। ऐसे में अधिकांश निजी
स्कूलों की ओर से घर बैठे छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है। अभिभावकों का
आरोप है कि इसके एवज में स्कूल उन पर फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं।
स्कूल द्वारा भेजे जा रहे नोटिस व एसएमएस में कई मदाें को भी जोड़ा जा
रहा है। हालांकि इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सतेंदर कौर का कहना है
कि शिक्षा निदेशालय का उक्त लेटर अभी तक उन्हें नहीं मिला है। अब लेटर किस
तरह से सोशल साइट पर वायरल हो रहा है, इसकी जांच की जाएगी। अगर निदेशालय ने
इस तरह का कोई आदेश जारी किया है तो उसे जिले में जरूर लागू कराया जाएगा।
अभी निर्देश हैं कि स्कूल केवल मासिक आधार पर अभिभावकों से ट्यूशन फीस ही
लें और जो फीस देने में सक्षम नहीं हैं, उन पर दबाव न बनाएं
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.