.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Wednesday 22 May 2013

थ्री-टायर सिस्टम मंजूर नहीं : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ


**आरटीई का उल्लंघन पर 29 को घेरेंगे शिक्षा सदन
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ का शिक्षा सदन पंचकूला पर चल रहा क्रमिक अनशन शनिवार को 89वें दिन में प्रवेश कर गया है।राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तावित थ्रीटायर सिस्टम का विरोध करने का ऐलान किया है। संघ राज्य उपप्रधान राजेश पुनिया, राज्य महासचिव दीपक गोस्वामी व कोषाध्यक्ष अशोक यादव ने आरोप लगाया है कि राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ का शिक्षा सदन पंचकूला पर चल रहा क्रमिक अनशन शनिवार को 89वें दिन में प्रवेश कर गया है, लेकिन विभाग और सरकार की ओर से बातचीत के लिए किसी भी प्रकार की कोई पहल नहीं हुई है। अब 29 मई को शिक्षा सदन पंचकूला में प्राथमिक शिक्षक इकट्ठा होकर सदन का घेराव करेंगे। राज्य महासचिव दीपक गोस्वामी ने कहा कि विभाग द्वारा प्रस्तावित थ्रीटायर सिस्टम आरटीई का उल्लंघन है। आरटीई में कहीं पर भी नहीं लिखा गया कि कक्षा 1 से 4 प्राथमिक पढ़ाएंगे और 5 से 8 टीजीटी पढ़ाएंगे, लेकिन विभाग मनमाने ढंग से आरटीई को लागू कर रहा है। संघ इसका कड़ा विरोध करेगा और आगामी 29 मई को होने वाले महापड़ाव में आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया जाएगा।
प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति बिल्कुल बंद कर दी गई है जिससे शिक्षकों में रोष है। अगर अब 5वीं कक्षा प्राथमिक शिक्षकों से ले ली गई तो हजारों की संख्या में प्राथमिक शिक्षकों के पद सरप्लस हो जाएंगे। विभाग ऐसा करके शिक्षकों के अधिकारों पर कुठाराघात कर रहा है और यह असहनीय है। इतना ही नहीं अंतर जिला स्थानान्तरण नीति न बनाकर विभाग हजारों की संख्या में प्राथमिक शिक्षकों का मानसिक व आर्थिक शोषण कर रहा है। इसके अलावा अपनी अन्य मांगों को लेकर प्रदेश भर के प्राथमिक शिक्षक इस महापड़ाव में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि आरटीई एक्ट अगर सरकार सही ढंग से लागू करती है तो प्रदेश में अब भी करीब 15 हजार प्राथमिक शिक्षकों के पद खाली हैं, लेकिन इसके विपरीत पदों को समाप्त किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश के प्राथमिक शिक्षकों से अपील की कि अपने मान-सम्मान व अपने पदों को बचाने के लिए 29 मई को शिक्षा सदन पंचकूला में पहुंचे और अपनी आवाज को बुलंद करें।  ..Rakesh

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.