Pages

** अध्यापकों को प्रमोशन **

रेशनलाइजेशन के बाद लेंगे फैसला : खरब
एलीमेंटरी शिक्षा विभाग के निदेशक रोहतास खरब का कहना है कि रेशनालाइजेशन का काम शुरू किया गया है। इससे जल्दी ही पता चलेगा कि कहां कितने अध्यापकों की जरुरत है और कितनी कमी है। कितने अध्यापकों को प्रमोशन देने की जरूरत है और सरप्लस स्टाफ कितना है। रेशनालाइजेशन का काम पूरा होते ही विभाग सभी आवश्यक कदम उठाएगा। जिन टीचरों के प्रमोशन रुके हैं, वह भी होंगे और नये स्टाफ की तैनाती भी की जाएगी।