.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday 26 July 2016

केन्द्रीय 7th पे कमीशन : नोटिफिकेशन जारी, अगस्त से मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी

नई दिल्ली : मोदी सरकार ने 7th पे कमीशन की सिफारिशों पर अमल के लिए मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इसका फायदा सेंट्रल गवर्नमेंट के 47 लाख इम्प्लॉइज और 53 लाख पेंशनर्स को अगस्त की सैलरी और पेंशन से मिलेगा। फाइनेंस मिनिस्ट्री के एक अधिकारी ने बताया कि अगस्त 2016 से बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी। जून में सिफारिशों को मिली थी हरी झंडी...
  • सरकार ने जून में 7th पे कमीशन की सिफारिशों को मंजूरी दी थी।
  • अरुण जेटली ने कहा था कि इससे इम्प्लॉइज की मिनिमम सैलरी 7 से 18 हजार तक बढ़ जाएगी।
  • सभी क्लास के इम्प्लॉइज की बेसिक सैलरी 2.57 गुना बढ़ेगी। 
  • सरकार ने एलान किया कि सीबीएसई चीफ राजेश कुमार चतुर्वेदी को 7th पे कमीशन की इम्प्लिमेंटेशन सेल का भी इन्चार्ज बनाया गया है।
  • सीबीएसई चीफ बनने से पहले इसी सेल में राजेश ज्वाइंट सेक्रेटरी थे।


7th पे कमीशन की सिफारिशों में क्या?
  • जून तक का 6 महीने का एरियर्स सरकार मार्च 2017 से पहले ही देगी।
  • 69 साल में 327 गुना बढ़ी सैलरी
  • पे कमीशन का इतिहास 69 साल पुराना है।
  • 1947 में बने पहले पे कमीशन ने मिनिमम सैलरी 55 रुपए तय की थी। तब से अब तक इम्प्लॉइज की सैलरी 327 गुना बढ़ चुकी है।
  • 70 साल में सबसे कम इजाफे की सिफारिश, पहले कमीशन में 10 रुपए बढ़ी थी सैलरी
  • बेसिक पे के मामले में यह 70 साल में सबसे कम बढ़ोत्तरी की सिफारिश है, क्योंकि इस बार यह 16% बढ़ाने की बात कही गई है। जबकि 6th पे कमीशन में बेसिक सैलरी 20% बढ़ाने की सिफारिश की गर्इ थी।
  • पहले पे कमीशन में रेलवे के क्लास-4 इम्प्लॉइज की सैलरी 10 रुपए से 30 रुपए तक बढ़ाई गई थी। 

Q&A में समझें कैसे और कितना फायदा...
#1 कब से लागू होगा?
    1 जनवरी 2016 से।
      #2 बढ़ी हुई सैलरी कब से मिलने लगेगी?
        जुलाई की सैलरी, जो अगस्त में आएगी।
          #3 कितनी सैलरी बढ़ेगी?
            सभी कैटेगरी में बेसिक सैलरी में ढाई गुना इजाफा होगा। ब्रिगेडियर के पद के लिए इजाफा 2.67 गुना होगा।
              #4 तो अब मेरी सैलरी बढ़कर कितनी हो जाएगी?
                - बेसिक तो ढाई गुना बढ़ जाएगा। लेकिन अगले 4 महीनों तक मौजूदा अलाउंस ही मिलेगा।
                  - इन दोनों को जोड़कर जो अमाउंट आएगा, वही आपकी नई सैलरी होगी।
                    #5 मिनिमम और मैक्सिमम सैलरी अब कितनी हो गई?
                      - 7 हजार रुपए की मिनिमम बेसिक पे बढ़कर 18 हजार रुपए हो गई।
                        - मैक्सिमम पे 90 हजार थी। वो अब 2.5 लाख होगी। ये अमाउंट एक सांसद की मौजूदा सैलरी से ज्यादा है। बता दें, सांसद की मौजूदा सैलरी सभी भत्ते मिलाकर 1.40 लाख रुपए मंथली है।
                          - पेंशनर्स के लिए मिनिमम पेंशन अब 3500 की जगह 9 हजार हो गई है।
                            - क्लास-1 अफसर की मिनिमम सैलरी 56,100 रुपए होगी।
                              #6 तो क्या अलाउंस में कोई इजाफा नहीं होगा?
                                - फिलहाल, कोई इजाफा नहीं होगा।
                                  - सरकार ने 7th पे कमीशन की अलाउंस से जुड़ी सिफारिशों के रिव्यू के लिए एक कमेटी बनाई है। एक्सपर्ट ग्रुप्स की राय पर कमेटी 4 महीने में सुझाव देगी।
                                    - सुझाव के आधार पर ही अलाउंस पर फैसला होगा। उसके बाद ही अलाउंस में बढ़ोत्तरी होगी।
                                      - तब तक मौजूदा रेट से ही अलाउंस मिलता रहेगा।
                                        - अभी 196 तरह के भत्ते मिलते हैं। वेतन आयोग ने 53 को खत्म करने और 37 को दूसरे भत्तों के साथ मिलाने की सिफारिश की थी। कमेटी इसी पर सुझाव देगी।
                                          #7 जनवरी से जून 2016 के 6 महीनों के एरियर्स का क्या?
                                            - मार्च 2017 से पहले ही मिल जाएगा। एक बार में ही पूरा एरियर्स मिलेगा या किश्तों में, ये तय होना बाकी।
                                              - सूत्रों के मुताबिक, सरकार एरियर्स को एक साथ 30:30:40 के रेशियो में देने की तैयारी कर रही है।
                                                - इसके तहत एरियर्स के टाेटल अमाउंट का 30% कैश देगी। 30% पीएफ में जमा करेगी और बचे 40% के लिए 10 साल का बॉन्ड देगी।
                                                  #8 और क्या फायदे मिलेंगे?
                                                    - एक बार की जगह साल में दो अलग-अलग डेट यानी 1 जनवरी और 1 जुलाई को इन्क्रीमेंट होगा। लेकिन एक इम्प्लॉई को दो बार इन्क्रीमेंट नहीं मिलेगा।
                                                      - 7.5 की जगह अब घर बनाने के लिए एडवांस (एचबीए) 25 लाख रुपए ले सकेंगे।
                                                        - ग्रैच्युटी 10 से बढ़ाकर 20 लाख कर दी है। डीए के साथ इसकी सीमा भी बढ़ेगी।
                                                          - एक्स-ग्रेशिया 10 से 20 लाख की जगह 25 से 45 लाख रुपए मिलेगा                                                                    db 

                                                          No comments:

                                                          Post a Comment

                                                          Note: only a member of this blog may post a comment.