.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday 29 July 2016

सौर ऊर्जा से रोशन होंगे अंबाला के सरकारी स्कूल

अंबाला : गांवों के स्कूलों में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अब जिला के सभी सरकारी स्कूलों में सौर ऊर्जा के लिए सोलर प्लांट लगाये जायेंगे। विधायक असीम गोयल ने आज यहां बताया कि फिलहाल प्रयोग के तौर पर अक्षय ऊर्जा विभाग ने दो गांवों के स्कूलों में सोलर प्लांट लगाये हैं जबकि बॉकी स्कूलों में भी इसकी योजना तैयार की जा रही है।
विधायक आज विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों से अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र की विकास योजनाओं पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बिजली की पूरी उपलब्धता न होने के कारण स्कूलों में पंखे इत्यादि न चलने से विद्यार्थियों को परेशानी पेश आती है और इस योजना के बाद पर्याप्त सौर ऊर्जा उपलब्ध होगी। इसी ऊर्जा को रात के समय गांव में स्ट्रीट लाइट के तौर पर प्रयोग किया जायेगा और अधिक ऊर्जा की स्थिति में गांव में स्थित अन्य सरकारी कार्यालयों में भी इसका लाभ लिया जायेगा। गांव लखनौर साहिब में 30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले वीएलडीए काॅलेज और पशु पोलीक्लीनिक के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।                                                                   dt

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.