जींद : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की शनिवार को अक्षर भवन में बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता राज्य कोषाध्यक्ष महताब सिंह मलिक ने की। इसमें शिक्षा विभाग द्वारा लागू तबादला नीति जारी प्रक्रिया पर कड़ा ऐतराज जताया गया। उन्होंने कहा कि पीजीटी अध्यापकों को स्टेशन भरते हुए कई दिक्कतें रही हैं।
उन्होंने कहा कि बहुत से स्कूलों में पोस्टें होते हुए भी खाली नहीं दिखाई जा रही। जबकि वहां पोस्टें खाली हैं। जानबूझकर पोस्टें दबाई जा रही हैं। राज्य कार्यालय सचिव कलीराम ने कहा कि तबादला नीति की प्रक्रिया में अध्यापकों को अनेक समस्याएं रही हैं, तीन से सात जोन में तबादले के लिए पांच साल के जोन में ठहराव की कोई शर्त नहीं है, लेकिन जिन अध्यापकों को इन जोन में पांच साल हो चुके हैं वो अप्लाई नहीं कर पा रहे हैं। जोन एक, दो में भी अध्यापकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर कुछ अध्यापक न्यायालय में भी पहुंच चुके हैं। कुछ टीचर्स के प्रोफाइल ही नहीं खुल रहे हैं तो कुछ की सर्विस रिजल्ट अप्रूव नहीं हो रहा है। अध्यापक संघ मांग करता है कि समस्याओं का समय रहते समाधान किया जाए नीति में अध्यापक संघ की मांग अनुसार आवश्यक संशोधन किए जाएं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.