.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Sunday 29 April 2018

परिणाम घोषित हुए बिना भर सकते हैं फॉर्म

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मई से पहले शुरू होनी है। इसके तहत शुक्रवार व शनिवार को दाखिला पूर्व संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। शनिवार को आयोजित दो सत्र में बड़ी संख्या में छात्रों व अभिभावकों ने हिस्सा लिया। पहले सत्र में दाखिला विशेषज्ञ के तौर पर प्रो. जीएस टूटेजा व प्रो. संगम मौजूद रहे तो दूसरे सत्र में डॉ. आशुतोष भारद्वाज व डॉ. अमृता बजाज ने छात्रों के प्रश्नों का जवाब दिया। इस दौरान एक छात्र ने पूछा कि वह सीबीएसई बोर्ड की छात्र है, लेकिन उनका परिणाम मई अंत तक जारी होगा और डीयू 15 मई से पहले आवेदन प्रक्रिया शुरू कर देगा। ऐसे में क्या बिना परीक्षा परिणाम जारी हुए वह आवेदन कर सकती हैं। इस पर प्रो. जीएस टुटेजा ने कहा कि बिना परीक्षा परिणाम जारी हुए छात्र आवेदन कर सकते हैं। 
इन संकाय के पाठ्यक्रमों में दाखिला होगा मेरिट आधारित: 
फैकल्टी ऑफ एप्लाइड सोशल साइंस एंड ह्यूमैनिटीज, कलस्टर इनोवेशन सेंटर, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन, इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वूमन, म्यूजिक एंड आर्ट्स, फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस।
इन संकाय के पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए होगी प्रवेश परीक्षा: 
फैकल्टी ऑफ आर्ट्स, फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस, फैकल्टी ऑफ कामर्स एंड बिजनेस स्टडीज, फैकल्टी ऑफ मैथमेटिकल साइंस, फैकल्टी ऑफ साइंस इंटर डिसप्लेनरी एंड एप्लाइड साइंस।विकल्प सुनिश्चित किया जाएगा। कार्यक्रम में एक अन्य छात्र ने पूछा कि क्या वह दो विषयों पर दाखिले के लिए आवेदन कर सकती हैं। 
प्रो. जीएस टुटेजा ने कहा कि वह जिन - जिन विषयों में आवेदन के लिए पात्र उन सभी के लिए आवेदन किया जा सकता है, लेकिन दाखिला एक ही विषय में लेना होगा। इस दौरान अधिकांश छात्र दाखिला के लिए मेरिट व प्रवेश परीक्षा आधारित पाठ्यक्रमों के बारे में जानने को उत्सुक नजर आए।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.