.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Wednesday 18 April 2018

एक दशक बाद जेबीटी शिक्षक अब बन सकेंगे मुख्य अध्यापक

चंडीगढ़ : हजारों जेबीटी शिक्षकों को करीब एक दशक बाद अब मुख्य शिक्षक (हेड टीचर) के पद पर पदोन्नति मिल सकेगी। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ व मौलिक शिक्षा निदेशक के बीच तीन घंटे चली बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनी है। जेबीटी शिक्षकों को मुख्य शिक्षक व टीजीटी पदों पर पदोन्नति करने, डिजिटल हस्ताक्षर के डोंगल उपलब्ध न होने के चलते हजारों शिक्षकों के अटके वेतन को जारी करने, सीएम सौंदर्यीकरण योजना की राशि देने, पिछले सत्र की छात्रों की वर्दी की शेष राशि जारी करने के निर्णय भी इस बैठक में हुए हैं। 
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष तरुण सुहाग के नेतृत्व में हुई बैठक में वर्ष 2016 के सामान्य तबादलों में एनीवेयर श्रेणी में तबादले वाले शिक्षकों की समस्या रखी गई, जिस पर निदेशक ने बताया कि मेवात को छोड़कर रिक्त पदों की संख्या शेष जिलों में बहुत कम है, जबकि एनीवेयर श्रेणी वाले शिक्षकों की संख्या 1600 है। संघ के मीडिया प्रभारी पवन के अनुसार मौलिक शिक्षा निदेशक ने जेबीटी से मुख्य शिक्षक पदोन्नति के लिए इसी सप्ताह पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने व टीजीटी पदों पर 15 मई तक पदोन्नति करने की समय सीमा निर्धारित की। जेबीटी से मुख्य शिक्षक पद पर पदोन्नति पहले 150 की छात्र संख्या पर की जाएगी और 1-25 के शिक्षक-छात्र अनुपात की वित्त विभाग से अनुमति मिलते ही 125 की छात्र संख्या के आधार पर पुन: पदोन्नति प्रRिया शुरू होगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.