.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday 28 July 2017

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी ऑनलाइन रिजल्ट देख सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन देश भर के चुनिंदा केंद्रों पर 18 जून को आयोजित किया गया था। सिविल सेवा परीक्षा के जरिये आइएएस, आइपीएस, आइएफएस के अलावा अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है। यूपीएससी ने एक बयान जारी कर प्रारंभिक परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र (डीएएफ) भरने की सलाह दी है। यह फॉर्म यूपीएससी की वेबसाइट पर 17 अगस्त से 31 अगस्त शाम छह बजे तक उपलब्ध रहेगा। मुख्य परीक्षा का आयोजन 28 अक्टूबर को किया जाएगा।
दूसरी ओर सिविल सर्विसेज के प्री एग्जाम के प्रश्नपत्र की जांच कराने पर सुप्रीम कोर्ट सहमत हो गया है। महिला अभ्यार्थी ने अदालत में खुद पैरवी करके दावा किया कि प्री एग्जाम में दो सवाल गलत थे। अदालत ने केंद्र को याचिका की कॉपी सौंपने के साथ सुनवाई एक अगस्त को तय कर दी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.