.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday 6 April 2018

अतिथि अध्यापकों की सीएम से वार्ता पर टिकी निगाहें

** 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री ने बातचीत के लिए चंडीगढ़ बुलाया
** 15 सीएल, एलटीसी, समान वेतन और सेवा सुरक्षा का लाभ मिलना तय
चंडीगढ़ : पक्की नौकरी के लिए वर्षो से जूझ रहे अतिथि अध्यापकों की निगाह अब मुख्यमंत्री से होने वाले वार्ता पर टिक गई है। मुख्यमंत्री ने अतिथि शिक्षकों को बातचीत के लिए अप्रैल को चंडीगढ़ बुलाया है। बैठक में समान वेतन, आकस्मिक अवकाश, एलटीसी और सेवा सुरक्षा का लाभ मिलना तय माना जा रहा है। मौलिक शिक्षा निदेशक राजनारायण कौशिक की अगुआई वाली कमेटी ने भी सरकार को सकारात्मक रिपोर्ट दी है। 17 फरवरी को हुई पिछली बैठक में सीएम ने मामले को सुलझाने के लिए ओएसडी अमरिंदर सिंह और प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की ड्यूटी लगाई थी। कमेटी भी अपनी रिपोर्ट सरकार को दे चुकी है, जिस पर बैठक में मुहर लगेगी। अतिथि अध्यापक संघर्ष समिति के प्रधान पारस शर्मा सहित दूसरे गुटों के प्रतिनिधि अपनी मांगों को सरकार से मनवाने की रणनीति बनाने में जुटे हैं। प्रदेश में हजार अतिथि शिक्षक स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.