.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday, 6 November 2018

418 जेबीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 27 जनवरी को

** 16,771 उम्मीदवारों ने किया है आवेदन, सीटेट मामले में हाई कोर्ट में याचिका दायर करने वालों को मिलेगी राहत
चंडीगढ़ : यूटी शिक्षा विभाग में 418 जेबीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का शेड्यूल तय हो गया है। भर्ती करने वाली एजेंसी ने 29 अक्टूबर तक आवेदन आने के बाद लिखित परीक्षा की तिथि 27 जनवरी 2019 तय की है। इसके लिए चंडीगढ़ में ही सेंटर बनाए जाएंगे। 1चार साल बाद शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। यूटी प्रशासन ने इसकी जिम्मेदारी चंडीगढ़ स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स टेनिंग एंड रिसर्च (निटटर) को दी है। सूत्रों के अनुसार 418 पदों के लिए चंडीगढ़ के अलावा पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के कुल 16771 युवाओं ने आवेदन किया है। 123 जनवरी को जारी होंगे एडमिट कार्ड : लिखित परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 23 से 26 जनवरी तक ऑनलाइन ई एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। लिखित परीक्षा सुबह 10.30 से 1 बजे तक होगी। आंसर-की 29 जनवरी को अपलोड होंगी। अभ्यर्थी इस संबंध में 1 फरवरी शाम दो बजे तक आब्जेक्शन दर्ज करा सकेंगे। लिखित परीक्षा की तिथि फाइनल होने से अब आवेदन करने वाले युवाओं के पास तैयारी के लिए करीब तीन महीने का समय मिल गया है। गौरतलब है कि जेबीटी शिक्षकों की भर्ती लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर ही होगी।सीटेट से हाई कोर्ट ने दी थी राहत1जेबीटी शिक्षक भर्ती में अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता में जेबीटी, बीएड और सीटेट तय किया था, लेकिन बीते दो साल से सीटेट आयोजित नहीं होने के कारण कई जेबीटी और बीएड धारक आवेदन करने से अयोग्य हो गए थे। इन युवाओं ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर हाईकोर्ट ने 9 दिसंबर को होने वाले सीटेट के रिजल्ट के आधार पर प्रोविजनल आवेदन स्वीकार करने के यूटी शिक्षा विभाग को निर्देश जारी किए हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.