कोटा/रोहतक : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से होने वाले नीट में भाषा के
आधार पर ही सेंटर अलॉट किया जाएगा। यदि कोई स्टूडेंट गुजराती में परीक्षा
देना चाहता है तो उसे गुजरात में ही सेंटर अलॉट होगा। बंगाली में परीक्षा
देने वालों को पश्चिम बंगाल व त्रिपुरा में सेंटर अलॉट किए जा सकते हैं।
क्षेत्रीय भाषा में पेपर देने वाले स्टूडेंट स्टेट कोटे के लिए भी एलिजिबल
होंगे। ऐसे में हिंदी व अंग्रेजी वालों को कोई भी स्टेट व सेंटर एग्जाम के
लिए अलॉट किया जा सकता है।
ये भी बदलाव...
इस साल भी री-चेकिंग का प्रावधान नहीं रखा है, लेकिन छात्र आंसर-की जारी
होने के बाद उसको चैलेंज कर पाएंगे। इसके लिए एक हजार रुपए प्रति सवाल का
शुल्क लगेगा। चैलेंज सही होने पर ही बोनस अंक अवाॅर्ड किए जाएंगे।
एक बार फाॅर्म फिलिंग में चॉइस भरने के बाद स्टूडेंट्स एग्जामिनेशन सिटी के साथ भाषा का माध्यम भी नहीं बदल पाएंगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.