सोनीपत : उच्च शिक्षा पाने में होनहार विद्यार्थियों के लिए अब अार्थिक तंग अाड़े
नहीं अाएगी। छात्रों को अब राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) में
स्कॉलरशिप की राशि बढ़कर मिलेगी। परीक्षा में सोनीपत के करीब पांच हजार
प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
एनटीएसई की स्कॉलरशिप राशि बढ़ाकर अब
1250 रुपए प्रति माह कर दी है, जबकि यह पहले 500 रुपए प्रति माह छात्रों को
मिलती थी। ग्रेजुएशन और पीजी की पढ़ाई के लिए प्रति माह दो-दो हजार रुपए की
राशि दी जाएगी। इसके अलावा राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति के तहत
छात्रों को सालाना छह हजार रुपए मिलते थे। यानी चार साल में 24 हजार की
राशि छात्रवृत्ति के तौर पर मिलती थी, लेकिन इसे अब बढ़ाकर 48 हजार रुपए कर
दिया गया है। इससे मेधावी छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, वह अपनी पढ़ाई
पूरी कर पाएंगे। डीईओ जिले सिंह शर्मा ने बताया कि अब राष्ट्रीय प्रतिभा
खोज परीक्षा के लिए छात्रवृति की राशि में बढ़ोतरी की गई है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.