चंडीगढ़ : स्कूली पाठ्यक्रमों में गीता के श्लोक और वीर सावरकर समेत कई महापुरुषों की जीवनियां शामिल करने की तैयारी कर रही सरकार अब उच्चतर तकनीकी शिक्षा की भी समीक्षा करेगी। साथ ही विश्वविद्यालयों के अधिनियमों में परिवर्तन एवं सुधार के लिए सुझाव देने को सरकार ने 5 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है। कमेटी 6 माह में रिपोर्ट देगी। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि प्रदेश में स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक शिक्षा में जरूरत अनुसार सुधार किया जा रहा है। डिजिटलाइजेशन के युग में यह महसूस किया गया कि उच्चतर तकनीकी शिक्षा की समीक्षा किए जाने की जरूरत है। डॉ. ब्रिज किशोर कुठियाला कमेटी के चेयरमैन होंगे,जबकि डॉ. ओमप्रकाश अरोड़ा संयोजक, डॉ. योगेश सिंह, डॉ. रजनीश अरोड़ा और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. राकेश गुप्ता सदस्य बनाए गए हैं। यह कमेटी गठन के साढ़े चार माह के अंदर अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार कर लेगी और इसके बाद आम जनता से इस रिपोर्ट पर टिप्पणियां ली जाएंगी। लोगों के सुझाव के बाद यह कमेटी छह माह में अपनी अंतिम रिपोर्ट दे देगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.