.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday 27 June 2013

86 शिक्षकों की मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक पदोन्नति को ‘ना’

पदोन्नति के लिए सरकारी मुलाजिमों को कोर्ट-कहचरी के चक्कर काटते आपने देखा और सुना होगा, लेकिन शिक्षा विभाग के 86 शिक्षकों ने मौलिक स्कूल मुख्य अध्यापक के पद पर की गई उनकी नियुक्ति को ‘ना’ कह दिया है। विभाग ने भी उनकी मांग को स्वीकार करते हुए उन्हें वापस मास्टर एवं सीएंडवी शिक्षक के पूर्व के पदों पर नियुक्ति दे दी है।1काबिल-ए-जिक्र है कि शिक्षा विभाग ने हाल-फिलहाल प्रदेश में पांच हजार से अधिक मास्टर, सीएंडवी शिक्षकों की मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों के पद पर नियुक्तियां की थीं। बाकायदा काउंसलिंग के जरिये उनको नियुक्ति स्थान भी दिए गए थे, लेकिन प्रदेश के 86 शिक्षकों ने पदोन्नति लेने से इन्कार कर दिया और बाकायदा विभाग के पास आवेदन भी किया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आर्ड नंबर-15/66-2010 एचआरएम-11 (1) के तहत ऐसे 86 शिक्षकों के आवेदनों को स्वीकार करते हुए उन्हें पूर्व में उनके पदों पर नियुक्ति जारी कर दी है।1सेवानिवृत्ति व दूरी के चलते उठाए जाते हैं ऐसे कदम : विभागीय सूत्रों की मानें तो शिक्षकों द्वारा इस प्रकार के पदोन्नति न लिए जाने के कदम उनकी आने वाले दिनों में होने वाली सेवानिवृत्ति तथा दूर के स्टेशन अलाट किए जाने के कारण हो सकती है। अधिकारियों की मानें तो इस पदोन्नति से अधिकतर शिक्षकों को आर्थिक लाभ तो ज्यादा नहीं हो रहा था, जिसके चलते इन शिक्षकों ने पदोन्नति से अपने हाथ वापस खींच लिए।
इन लोगों ने वापस दी पदोन्नति:
पदोन्नति वापस लेने वालों में अंबाला से प्रेम देवी, सुनीतबाला, अनूपा बजाज, रवींद्र मोहन सिंह, धीरज स्वामी, सविता शर्मा, यमुनानगर से निर्मला कुमारी, हिसार से अनीता, उर्मिल रानी, दलबीर सिंह, संतोष कुमारी, निदरेष कुमारी, रोशनलाल, वेदप्रकाश, सुनीता रानी, जींद से उषा जैन, उषा रानी, सरिता रानी, अनीता, भिवानी से हरिचंद, दीपिका, आनंद प्रकाश गोयल, जयवीर सिंह, फकीरचंद, फरीदाबाद से राधा रानी, अनीता चौधरी, निर्मल गुप्ता, सुमनलता, सविता गोबा, कौशल्या रानी, सरिता चांदना, नीलम खन्ना, सरोज कुमारी, संगीत बाला, कांता दुआ, उर्मिल चौधरी, मोहनजीत वर्मा, गुड़गांव से कमलेश कुमारी, शशि महत्ता, अंजू महत्ता, करनाल से उषा रानी, मनजीत कौर, राजरानी, देवेंद्र कौर, संतोष कुमारी, रिवाड़ी से सरोज देवी, दुर्गा सैनी, शकुंतला देवी, संतोष कुमारी, मधुलता सक्सेना, मीरा रानी, चंद्रकला, इंद्रपाल, सरोज कुमारी, सतबीर सिंह, सुशीला यादव, पूनम सिक्का, कृष्णा यादव, सरजा देवी, सुशीला यादव, राजबाला, पानीपत से तारा कुमारी, कैथल से प्रेम लता, कुरुक्षेत्र से नीरज खट्टर, संतोष कुमारी, रोहतक से कैलाश चंद्र, कुलदीप सिंह, संतोष सिंधू, राजबाला, सिरसा से किरणबाला, संतोष रानी, सरोज रानी, सरिता रानी मोमन राम, अतवार सिंह, फतेहाबाद से राजकुमार, विपन रानी, झज्जर से सुनीता देवी, सोनीपत से कृष्णा देवी, पंचकूला से नीरू, वीना भटनागर, प्रवीण कुमारी, महेंद्रगढ़ से दिनेश कुमार, अंबाला से बृजेश कुमारी, कुसुम शामिल हैं।  ..DJ

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.