.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday 17 June 2013

कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र में बढोत्तरी नहीं

सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 62 वर्ष करने पर केंद्र सरकार फिलहाल कोई विचार नहीं कर रही है और इसे लेकर कर्मचारी निराश हैं। कार्मिक मामलों के लिए नोडल विभाग के तौर पर करने वाले कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है। इस अधिकारी ने कहा, ‘सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। मंत्रालय ऐसे किसी भी प्रस्ताव पर काम नहीं कर रहा है।’कुछ खबरों में दावा किया गया था कि मंत्रालय ने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को चिट्ठी लिखी थी और सहमति भी मांग थी। मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने के लिए सभी हित धारकों से विस्तृत विचार विर्मश और वित्त मंत्रालय के साथ चर्चा की आवश्यकता है। वित्त मंत्रालय की अनुमति के बिना इस मामले को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है।  ..HB

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.