समालखा : शिक्षा विभाग की रेशनेलाइजेशन नीति के विरोध में शनिवार को भापरा रोड स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हरियाणा शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघ के बैनर तले प्रदेशभर के पीटीआई व डीपीई जुटे। संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेश ढांडा ने कहा कि खेलों के मामले में हरियाणा देशभर में नम्बर-वन है। यहां के खिलाड़ियों ने कबड्डी, मुक्केबाजी, कुश्ती और हाॅकी में विश्वभर में नाम कमाया है। ये सभी खिलाड़ी स्कूली खेल नर्सरी से ही निकले है, लेकिन अब शिक्षा विभाग ने एक अनोखी नीति लागू की है। जिसके तहत हर स्कूल में पीटीई व डीपीई का एक ही पद रखा गया है। चाहे स्कूल में बच्चों की संख्या कितनी ज्यादा ही क्यों न हो। संघ इसका विरोध करता है और मांग करता है कि हर सीनियर सैकेंडरी स्कूल में एक डीपीई तथा एक पीटीआई का पद होना चाहिए। उन्हाेंने कहा कि इसके अलावा सरकार की मंशा एईओ के पद पर लेक्चरार इन पीएचई को लगाने की है, जो मंजूर नहीं है। सीनियर डीपीई को काउंसलिंग करके ही एईओ लगाया जाए। डीपीई की नियुक्ति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हुई थी और उनको कक्षा-9 से 12 तक ही रखा जाए। एईओ व पीटीआई को हायर रिसपोंसब्लिटी की एक वेतन वृद्धि दी जाए। राज्य महासचिव जसपाल राणा ने कहा कि सरकार ने अपनी नीति से डीपीई व पीटीआई के लिए परेशानी खड़ी की है। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.