.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday 25 December 2018

HTET : बाेर्ड ने पात्रता परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर किए अपलोड

** 29 दिसंबर तक अभ्यर्थी अपनी गलतियां ऑनलाइन सुधार कर 24 घंटे में प्राप्त कर सकते हैं प्रवेश पत्र
** एचटेट में गलत हस्ताक्षर अपलोड करने वालों अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र रोके गए हैं

भिवानी : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा पांच व छह जनवरी काे हाेगी। इस परीक्षा के लिए बाेर्ड प्रशासन ने अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट http://htetonline.com पर अपलोड कर दिए हैं। 
साेमवार काे बाेर्ड मुख्यालय में बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि दो पृष्ठीय प्रवेश पत्र का प्रिंट रंगीन फोटो के साथ अनिवार्य है। प्रवेश पत्र पर पंजीकरण के समय अपलोडेड रंगीन फोटो लगाकर व राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाकर परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है। अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा हेतु ई-पंजीकरण आवेदन के समय दर्शाई गई पहचान जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड आदि मूल रूप से परीक्षा केंद्र पर पहचान पत्र के तौर पर साथ लेकर जाना अनिवार्य है। अभ्यर्थी परीक्षा आरंभ होने से 2 घंटे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें ताकि वह परीक्षा केंद्र पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बायोमेट्रिक डाटा कैप्चरिंग और अन्य अनिवार्य औपचारिकताएं समय से पूरी कर सकें। परीक्षा आरंभ होने से एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कन्फर्मेशन पेज पर परीक्षार्थी द्वारा परीक्षा कक्ष में पर्यवेक्षक की उपस्थिति में बायें हाथ के अंगूठे का निशान लगाया जाना है व हस्ताक्षर किए जाने हैं। बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि एक जिले के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र साथ लगते जिलों में दिया गया है। मसलन भिवानी के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र रोहतक, हिसार, झज्जर व महेंद्रगढ़ में होगा। इसके लिए एक परीक्षार्थी को 50 से 100 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी। 
परीक्षा में यह रहेगा वर्जित: 
अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में अंगूठी, बालियां, चैन, हार, लटकन, ब्रोच इत्यादि जैसे सभी गहने, किसी भी धातु की वस्तु, कैमरा, घड़ी, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, ब्ल्यूटूथ, इयरफोन, पर्स, लॉग टेबल, हेयर बैंड, इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स, प्लास्टिक पाउच, रिक्त या मुद्रित कागज, लिखित चिट इत्यादि लाने पर बैन रहेगा। 
यह रहेगी छूट: 
विवाहित महिला अभ्यर्थी को मंगलसूत्र धारण करने, बिंदी व सिंदूर लगाने की अनुमति होगी। केवल बैप्टाइज्ड सिख कैंडीडेट को धार्मिक प्रतीकों को ले जाने की अनुमति है। 
वेबसाइट पर ठीक कर सकते हैं गलतियां 
परीक्षार्थियों द्वारा अपने हस्ताक्षर के स्थान पर अंगूठे व अंगूठे के स्थान पर हस्ताक्षर आदि अपलोड किए गए हैं। कुछ अभ्यर्थी के फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे स्पष्ट नहीं है या आकार छोटा है, जिसके कारण दिखाई नहीं दे रहे हैं। ऐसे सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र रोक लिए गए हैं। वेबसाइट http://htetonline.com पर प्रवेश पत्र प्रिंट करने हेतु लॉग-इन करने पर उन अभ्यर्थी को अपना फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान पुन: ऑनलाइन करने का मौका दिया जाएगा। ऐसे सभी अभ्यर्थी 29 दिसम्बर तक अपनी फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान ऑनलाइन अपलोड करने उपरांत 24 घंटे में अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट http://htetonline.com पर उपलब्ध है। 
परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र 
लेवल-1: 1,30,285 422 
लेवल-2: 1,42,605 464 
लेवल-3: 1,03,445 338 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.