.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday 17 October 2015

28 अक्तूबर से शुरू होंगी हरियाणा ओपन बोर्ड की परीक्षाएं

** 70417 विद्यार्थी 81 केंद्रों पर देंगे परीक्षाएं
भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित हरियाणा मुक्त विद्यालय अक्तूबर-2015 की सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी (सीटीपी/एसटीसी) परीक्षाएं 28 अक्तूबर से शुरू होंगी। इन परीक्षाओं में 70417 विद्यार्थी 81 परीक्षा केन्द्रों पर प्रविष्ट होंगे तथा परीक्षाएं सायंकालीन सत्र में ही संचालित होंगी। परीक्षार्थी अपने रोल नंबर बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। 
बोर्ड की प्रवक्ता ने बताया कि सेकेंडरी की परीक्षा में सीटीपी के 27452 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। जिसमें 10082 छात्राएं तथा 17370 छात्र परीक्षा देगें। सेकेंडरी की परीक्षा में एसटीसी के 10894 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगेे, जिसमें 3211 छात्राएं तथा 7683 छात्र परीक्षा देंगे।
उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा में सीटीपी के 14296 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे, जिसमें 4016 छात्राएं तथा 10280 छात्र परीक्षा देंगे। सीनियर सैकेंडरी की परीक्षा में एसटीसी के 17775 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे, जिसमें 4592 छात्राएं व 13183 छात्र परीक्षा में भाग लेंगे। 
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि इन परीक्षाओं में नकल व अन्य अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए 78 फ्लाईंग स्क्वायड परीक्षा केंद्रों पर लगातार छापे मारेंगे। 
इनमें बोर्ड के अध्यक्ष, सचिव के 2, उप-सचिव (संचालन) के 1, जिला उप-मण्डल अधिकारी (ना.) के 21, जिला शिक्षा अधिकारी के 21, जिला प्रश्नपत्र उड़नदस्ते के 21, रैपिड एक्शन फोर्स के 10 एवं सहायक सचिव के 02 उड़नदस्तें गठित किए गए हैं।                                                                         au

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.