.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Sunday 26 June 2016

फिर से स्कूल खुलने वाले हैं ,
फिर से स्कूल खुलने वाले हैं ।
27 जून की सुबह मचेगा गदर,
भागेंगे सभी इधर से उधर ।

सुबह - सुबह 5 बजे उठना पड़ेगा ,
जल्दी मंजन , स्नान करना पड़ेगा ।
साईकिल , मोटरबाइक या हो कार ,
हवा , पेट्रोल भरवाकर हो लो तैयार ।
छुट्टी के दिन निकलने वाले हैं ,
फिर से स्कूल खुलने वाले हैं ।
छुट्टी में सभी बन गए थे नवाब,
देर से उठकर आदत कर ली खराब ।
तुम जो इस आदत को न बदलोगे ,
तो अनुपस्थिति का दंश भोगोगे ।
ABRC को पूरे करने निरीक्षण पूरे।
BEO भी करेंगे जमकर निरीक्षण ।
लेट उठने के दिन लदने वाले हैं,
फिर से स्कूल खुलने वाले हैं ।
40 दिन तुमने बड़ा आलस दिखाया ,
बेचारी सी खटिया को खूब सताया ।
नए-नए व्यंजन की करी खूब डिमांड ,
पलंग पर खा-खाकर हो गए हो मुसठन्डे ।
ये 40 दिन तुमने मौज में बिताए हैं ,
बस टीवी रिमोट के बटन दबाए हैं ।
इस हेकड़ी के दिन जाने वाले हैं ,
फिर से स्कूल खुलने वाले हैं ।
फ्रिज का बड़ा चिल्ड पानी पिया है ,
AC , कूलर का भी आनन्द लिया है ।
पर अब तो पंखा भी नहीं मिलेगा ,
टपटप-टपटप खूब पसीना बहेगा ।
मास्टर जी की अब यही कहानी है ,
कड़ी धूप में बाइक चलानी है ।
रंग सबके काले पड़ने वाले हैं ,
फिर से स्कूल खुलने वाले हैं ।
अबकि गुरुजी ने मनाई खूब छुट्टी ,
न ली BLO और रैपिड सर्वे की ड्यूटी ।
आपसे पहले अधिकारी आएँगे विद्यालय ,
चेक होगा ऑफिस से लेकर शौचालय ।
अधिकारी खूब सताने वाले हैं ,
फिर से स्कूल खुलने वाले हैं ।
ग्रामीण , रसोइया और प्रधान ,
सब मिलकर लेंगे तुम्हारी जान।
कुछ रूपये मे बच्चों को कैसे खिलाओगे ,
क्या मिड डे मील के झूठे आंकड़े बनाओगे
गुरु जी हलवाई बनने वाले हैं ,
फिर से स्कूल खुलने वाले हैं ।
आओ चले अपने प्यारे स्कूल.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.