.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday 19 July 2016

शिक्षामंत्री बताएं कितने छात्र बोलते हैं संस्कृत

हिसार : हिंदी अध्यापकों ने शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा को नयी रेशनलाइजेशन की नीति पर आड़े हाथ लिया है। सोमवार को हिंदी अध्यापक संघ ने बैठक कर शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा पर जमकर निशाने साधे। इसके अलावा संगठन से जुड़े अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने डीसी निखिल गजराज के माध्यम से प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर को ज्ञापन भी सौंपा है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सुशील सोनी ने कहा कि हरियाणा की मातृभाषा एवं व्यवहारिक भाषा हिंदी है, लेकिन शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा जबरन संस्कृत थोपने पर तुले हुए हैं। आरटीई में साफ तौर पर प्रावधान किया गया है कि सभी विषयों को पढ़ाने हेतु विषय विशेष अध्यापक का होना जरूरी है, परंतु हरियाणा की भाजपा सरकार के मंत्री का यह बयान कि एक संस्कृत अध्यापक भी अच्छी हिंदी पढ़ा सकता है बहुत ही शर्मनाक एवं हिंदी अध्यापकों का अपमान है। उन्होंने कहा कि हिंदी अध्यापक पूछना चाहते हैं कि हरियाणा के राजकीय विद्यालयों में कितने प्रतिशत छात्र संस्कृत में वार्तालाप करते हैं?                                                 dt

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.