.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Wednesday 5 October 2016

विद्यार्थियों को ऑनलाइन मिलेगी परीक्षा केंद्र की जानकारी


** शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन ऑनलाइन करने की तैयारी

** सीबीएसई ने डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ाया कदम, रूट मैप भी मिलेगा 
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की मार्च 2017 की दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी। बोर्ड डिजिटल इंडिया अभियान के तहत परीक्षा केंद्र तक पहुंचने का रूट मैप भी ऑनलाइन उपलब्ध कराएगा। सीबीएसई के अध्यक्ष राजेश कुमार चतुर्वेदी का कहना है कि जल्द ही ऑनलाइन परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा, इसकी शुरुआत प्रतियोगी परीक्षाओं से होगी। शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन ऑनलाइन करने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि अगले साल दसवीं का परीक्षा फॉर्म विद्यार्थियों के अभिभावकों से भरवाया जाएगा ताकि उसमें दर्ज होने वाली जानकारी सही हों। मार्क्‍सशीट व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध कराने की दिशा में भी प्रयासरत हैं। 2016 के दस्तावेजों को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया चल रही है। कोशिश है कि दस साल के दस्तावेज एक क्लिक में उपलब्ध हो जाएं। वह दिन दूर नहीं जब देशभर में कहीं भी विद्यार्थी अपने दस्तावेज किसी भी क्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षा सुधार व स्कूलों की संबंद्धता के नियमों को बेहतर बनाने के लिए विशेष समितियों का गठन किया गया है। समितियां एक माह में रिपोर्ट देंगी, जिसके आधार पर आवश्यक सुधार किए जाएंगे। अभी नियम तो है, लेकिन उल्लघंन करने पर सख्त कार्रवाई का डर नहीं है। बोर्ड की तैयारी है कि स्कूलों से जुड़ी सभी जानकारी व संबद्धता की सूचना ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाए। अभिभावकों को पता होना चाहिए कि फीस की एवज में स्कूल क्या सुविधाएं दे रहे हैं।                                                                

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.